उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )श्री फाउंडेशन के तत्वावधान मे होली मिलन समारोह- आज अटौरा स्थित अपने आवास पर श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी दादा श्री ने अपनी संस्कृति को संजोय रखने के लिए फाग गायन का आयोजन किया।आज विधानसभा के कई जगहों के लोगो ने फाग मे प्रतिभाग लिया और मनमोहक प्रस्तुति दी साथ ही साथ काव्य पाठ भी हुआ अपने क्षेत्र के कवियों ने समा बांध दिया होली के पावन पर्व पर आए हुए सभी फाग कमेटी के लोगों को दादा श्री ने आमिर गुलाल
लगाकर होली की शुभकामनाएं दी व आये हुवे फाग टीम को पुरस्कार भी दिया व ऐसे आयोजन होना चाहिए इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।लोक काव्य इस कार्यक्रम में ठंडाई की जोरदार व्यवस्था थी इस मौके पर प्रमुख रूप से आकर्षक द्विवेदी सुनील त्रिवेदी नीरज मिश्रा सूरज मिश्रा ओम भैया राजा शुक्ला हरिमोहन शुक्ला बी एन दीक्षित सुभाष सिंह सौरभ सिंह पुट्टू सिंह आदि भारी संख्या मे लोग रहे।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य लखनऊ उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 529220 26 99 1923 5535