उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )अंबे नगर के बच्चो को होली मे प्रतिभाग होने के उपलक्ष्य में बच्चो के प्रोत्साहन के लिए कोल्डड्रिंक,चिप्स व चॉकलेट अंबे नगर समिति के द्वारा वितरित किया गया व होली।की सभी को सुभकामनाये। बच्चो का उत्साह देखने योग्य था।इस कार्यक्रम मे लगभग 30 बच्चो ने प्रतिभाग किया रंगोली से लेके साज सज्जा में बच्चो का उत्साह देखने योग्य था इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चो को अपने त्योहार की महत्ता व अपनी संस्कृति की जानकारी होगी व आपसी प्रेम सौहार्द बना रहेगा।इस मौके पे कार्यक्रम के संरक्षक कृष्ण कुमार बाजपेई चाचा द्वारा बच्चों को गिफ्ट वितरित किए गए।कार्यक्रम मे वीरप्रताप सिंह, पप्पू भैया,आशीष सिंह सेंगर,सौरभ सिंह,सर्वेश सिंह,वीरेंद्र कौसल, मोनू बाजपेई आदि समिति के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट प्रदेश सेट राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 19 23 5535👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻