जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मऊ में सुनी फरियादियो की समस्यायें

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने थाना मऊ में अयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियो की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं, उसमें पुलिस तथा राजस्व की टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं।

थाना समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, तहसीलदार मऊ शशिकांत मणि, खंड विकास अधिकारी मऊ सुनील सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मऊ बी एन कुशवाहा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मऊ डॉ राजेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार पटेल, प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट