किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए अवैध खनन – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में कानून व्यवस्था, अभियोजन तथा नशा मुक्ति अभियान के संबंध में सोमवार को बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियो तथा जिला आबकारी अधिकारी से कहा कि शासन द्वारा नशा मुक्ति के लिए 24 अगस्त से 31 अगस्त तक अभियान चलाया गया है। जिसमें अवैध शराब, ड्रग्स के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें प्रभावी रोकथाम अवश्य कराया जाए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी से कहा कि जो पुराने नशे के कारोबारी हैं, उन पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि विद्यालयों में इस नशा मुक्ति अभियान के दौरान बच्चों से पोस्टर, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कराएं ताकि बच्चों के प्रति नशा मुक्ति के प्रति भावना बदले, कर्वी मुख्यालय, मऊ, राजापुर, मानिकपुर में बच्चों के माध्यम से जन जागरूकता रैली भी निकाली जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि जो विद्यालयों के आसपास पान गुटखा की दुकानें हैं, उन्हें अभियान चलाकर हटाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत लगातार जन जागरूकता के कार्यक्रम कराए जाएं। उन्होंने जिला शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि पास्को एक्ट के जो मामले हैं उन पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं तथा महिला उत्पीड़न के जो मामले हैं, उन पर भी त्वरित कार्यवाही कराएं क्योंकि शासन से बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं। अभियोजन अधिकारी तथा शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि दायर वादों के अनुसार निस्तारण में प्रगति कराई जाए।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि सभी उप जिलाधिकारियों के साथ चेकिंग का एक रोस्टर बनाएं जो वाहन फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहे हैं, उनके वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्यवाही करें तथा जो वाहन बार-बार ओवरलोड पर पकड़े जाते हैं, उन पर भी रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला खनिज अधिकारी से कहा कि अवैध खनन पर भी प्रभावी कार्रवाई करें। किसी भी दशा में अवैध खनन नहीं होना चाहिए’। उपजिलाधिकारी बीच-बीच में रवन्ना भी चेक करें।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक शुक्ला, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट