उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार में सीसीटीवी कैमरा के संचालन, चिकित्सालय, महिला बैरक, हाई सिक्योरिटी बैरक तथा हाता तीन के 9 से 16 तक के बैरक में निरूद्ध कैदियों से से खानपान, स्वास्थ्य, सजायाफ्ता, अपील अंडर ट्रायल आदि की जानकारी की। अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिए कि जिन सजायाफ्ता कैदियों के यूनिफॉर्म नहीं है, उन्हें तत्काल उपलब्ध कराएं तथा जिला कारागार में खेलकूद की भी व्यवस्था कराई जाए। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आशीष कंकोरिया से कहा कि निरूद्ध गर्भवती महिला तथा छोटे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं। इसके साथ ही साथ जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, उनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण तथा दवाओं आदि का वितरण सही तरीके से कराएं तथा जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों का बीच-बीच में स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराया जाए। इसके बाद जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने महिला बैरक में निरुद्ध गर्भवती महिला वशीमा तथा तीन बच्चों को बाल विकास विभाग द्वारा पोषाहार एवं फल का वितरण किया।
इस मौके पर अधीक्षक जिला कारागार अशोक कुमार सागर, उप कारापाल संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी कर्वी पी डी विश्वकर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.