उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: बरगढ़ थाने के गजरिया हरदी निवासी इंद्रा रानी सिंह पत्नी स्व अजय लाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कुछ लोगों पर बहू को गायब करने का आरोप लगाया। उसने एसपी से बहू का पता लगाने की गुहार की।
इंद्रा रानी ने बताया कि उसका बेटा नैनी जेल में बंद है। घर में हरदी गांव के एक व्यक्ति का आनाजाना था। 14 जुलाई को वह एक मप्र निवासी एक अन्य व्यक्ति के साथ घर पहुंचा और बहू को जेल में पति से मिलाने की बात कहकर साथ लिवा ले गए। इसके बाद फर्जी मुकदमा भी दर्ज करा दिया। आरोपी उसकी बहू को गायब किए हैं। उसका कोई पता नहीं चल रहा है। उसने एसपी से मामले की जांच कर बहू का पता लगाने की गुहार की है। उधर, इस संबंध में बरगढ़ थाना प्रभारी योगेश कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.