चित्रकूट: पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने निदेर्ष दिए कि आईजीआरएस से सम्बन्धित लम्बित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शीघ्र करायें, थानास्तर पर सीसीटीएनएस के अनुसार लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर, सभी को निर्देश दिये गये कि लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करे, प्रतिदिन कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई कर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराये, वर्कआउट के लिए शेष मुकदमों में शीघ्र वर्कआउट करें, वांछित, वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया, जघन्य अपराध के अनावरण एवं थानों में लम्बित विवेचना का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये तथा अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये, महिला सम्बन्धी अपराध का शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाये, मिशन शक्ति अभियान के तहत एण्टी रोमियों टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाये, प्रतिदिन सायंकालीन पैदल गस्त के साथ-साथ दो पहिया पर बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये, .डग्गामार वाहनों सहित अनफिट वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देष दिए।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी राजापुर भास्कर वर्मा, राजकमल आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.