*चोरी की घटना का खुलाशे के साथ एक गिरफ्तार*

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी गुलाब त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक रविकान्त राय तथा आरक्षी महेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा चैरी के सामान के साथ एक को गिरफ्तार किया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी जयराम पुत्र भौंडा निवासी कलवारा खुर्द थाना पहाड़ी जनपद द्वारा थाना पहाड़ी में सूचना दी गयी कि अज्ञात द्वारा उनके घर से नगदी, मोबाइल व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये हैं। इस सूचना पर थाना पहाड़ी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने घटना के शीघ्र खुलाशे एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उप निरीक्षक रविकान्त राय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 30 अगस्त को पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलाशा करते हुए देवल मोड के पास से रज्जू अवस्थी पुत्र राधेकृष्ण अवस्थी निवासी भानपुर थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल, 7200 रूपये, एक लॉकेट बरामद किये गये।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट