*भाई पर लगाया धोखाधड़ी से पेंशन निकालने का आरोप*

चित्रकूट: सरधुवा थानांतर्गत सुरसेन निवासी विमल मिश्रा ने अपने भाई पर मां की मौत के बाद पैसा निकालने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस में तहरीर देकर मामले की जांच कराने की मांग की है। विमल ने बताया कि उनकी मां को पुलिस विभाग से पेंशन मिलती थी। आरोप लगाया कि 31 दिसंबर को उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद भी उनके भाई ने प्रधान प्रतिनिधि, सचिव व अन्य कर्मचारियों से साठगांठ कर पेंशन निकाली ली। उन लोगों से यह बताया गया कि यह पेंशन उनके जीवनकाल की है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से भी जांच कराने की मांग की है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट