राज्य स्तरीय शैक्षिक फिल्म प्रतियोगिता में रवि को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा मार्च 2022 में राज्य स्तर पर लघु शैक्षिक फिल्म निर्माण प्रतियोगिता के अंतर्गत शिक्षकों से शिक्षा और समाज के सरोकारों से जुड़ी स्वयं द्वारा मोबाइल से शूट की गई। शैक्षिक फिल्में आमंत्रित की गई थी। राज्य स्तर पर प्राप्त 125 शिक्षकों की फिल्मों का मूल्यांकन कराया गया। मूल्यांकन के पश्चात 23 शिक्षकों की फिल्मों का चयन किया गया था। जिसमें जनपद चित्रकूट से प्राथमिक विद्यालय बम्भिया के प्रधानाध्यापक रवि कुमार सिंह द्वारा बनाई गई फिल्म सपना देखा है हमने का भी चयन किया गया। चयनित सभी शिक्षकों को दिनांक 30 अगस्त 2022 को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ में सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह निदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश एवं अब्दुल मुबिन सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित किया गया।

लघु फिल्म सपना देखा है हमने पर्यावरण स्वच्छता के विषय पर बनाई गई है। जिसकी शूटिंग शबरी जलप्रपात के पास की गई है। गौरतलब है कि इस फिल्म में प्राथमिक विद्यालय बम्भिया विद्यालय के बच्चों द्वारा अभिनय किया गया है। जिसमें विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकों का भी सहयोग रहा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित लघु शैक्षिक फिल्म प्रतियोगिता में इस फिल्म का चयन होना जनपद के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर कृष्ण दत्त पांडेय एवं जिले के समस्त शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट