विशेष लोक अदालत का लाभ उठाएं वादकारी – विदुषी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने बताया की उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 17 सितम्बर को जनपद न्यायालय चित्रकूट में आर्बिट्रेशन मामलों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है एवं 26. 27, 28 एवं 29 सितम्बर को एनआईएक्ट ( चेक बोनस ) से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय चित्रकूट के मजिस्ट्रेट न्यायालयों एवं वाह्य न्यायालय मऊ में किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वजन से अपील करता है कि अपने-अपने मुकदमों का निस्तारण आगामी लोक अदालत में कराये। जिससे अपने पैसे और बहुमूल्य समय को बचाये। लोक अदालत में पक्षकारों के मध्य सुलह समझौते के आधार पर मुकदमों का निस्तारण किया जाता है। यदि किसी का आर्बिट्रेशन या चेक बाउंस से सम्बन्धित मुकदमा न्यायालय में लम्बित है तो इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाकर अपना मुकदमा खत्म कराये और अपने बच्चों को सुरक्षित भविष्य प्रदान करें ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट