उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर में नाम चढ़ाने के लिए अब ब्लॉक तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा बल्कि उनके घर में ही परिवार रजिस्टर कंप्लीट किया जाएगा। इसके लिए रोजगार सेवकों, पंचायत सचिवों की ड्यूटी लगाई गई है। यह बात जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों एवं पंचायत सचिवों को मीटिंग के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रमाण पत्रों में सबसे आवश्यक परिवार रजिस्टर की नकल होती है। इसके अभाव में लाभार्थी शासन की योजनाओं से वंचित हो सकता है। उन्होंने बताया कि परिवार रजिस्टर में नाम चढ़वाने के अब लोगो को तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय ने कहा कि शासन से मिलने वाली पेंशन योजनाओं के लिए सभी लोगो को अपना आधार प्रमाणीकरण कराना अत्यंत आवश्यक है, अन्यथा आधार प्रमाणीकरण न होने की स्थिति में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी और सचिवों को निर्देश दिया कि प्रत्येक ब्लॉक और गांव में कैंप लगाकर लोगों का परिवार रजिस्टर तैयार कराया जाए, कोई भी व्यक्ति छूटने न पाए। उपायुक्त श्रम रोजगार धर्मजीत सिंह ने कहा कि गाँव के लोगो को सुविधाएं दिलाने के लिए परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, व्यक्तिगत शौचालय के लिए आवेदन, पंचायत पुरस्कार के लिए आवेदन, अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए आवेदन, जन शिकायत सेवा, नवीन राशन कार्ड बनवाने, संशोधन कराने, समर्पण कराने की सुविधा, जाति, आय और अधिवास हैसियत प्रमाण पत्र की सुविधा, खतौनी की नकल, दैनिक राजस्व वाद तालिका, राजस्व वाद न्यायालयों के आदेश की प्रति, कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ, दैनिक आपदा में क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन, ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति, विस्फोटक विनिर्माण लाइसेंस, किरायेदार और नौकर के लिए सत्यापन, कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ के लिए आवेदन की सुविधा अब पंचायत भवन से ही ग्रामीणों को प्राप्त हो सकेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम विश्वकर्मा ने बताया कि लोगों की परेशानी को कम करने के लिए ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति की है। अब पंचायत सहायकों का कार्य बढ़ाया जाएगा। इसके तहत वह विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे, जिससे ग्रामीणों को तहसील और संबंधित विभाग के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बैठक में खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडेय, मऊ सुनील कुमार, मानिकपुर धनंजय सिंह, रामनगर राम जी मिश्रा एवं सभी ब्लाकों के सचिव मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.