उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में शुक्रवार को लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के तत्वाधान में नमामि गंगे, जल जीवन मिशन चित्रकूट के अधिकारियों ने पौधरोपण किया। इस मौके पर फलदार पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव आरपी मिश्र, सहायक कुलसचिव राकेश कुमार, पीआरओ एसपी मिश्र, प्रोजेक्ट मैनेजर एल एंड टी जीतेंद्र कुमार तिवारी, परियोजना प्रबंधक टीपीआई अभय नारायण दीक्षित ने आम, जामुन, अमरूद, आंवला, सागौन, शीशम, नीम आदि का रोपण किया। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ने दिव्यांग विवि में लगभग दो हजार पौधों को रोपने की योजना है। दावा किया कि कंपनी ने अभी तक जिले में लगभग आठ हजार पौधरोपण का लक्ष्य प्राप्त कर किया है। प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि कंपनी जनसेवा, सहयोग से चल रही है। इस मौके पर सुरक्षा अधिकारी टीपीआई नौशाद, एल एंड टी सुरक्षा आसिफ इकबाल, शुभम वर्मा, संदीप शुक्ला, नीरज मौर्या आदि उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.