लखनऊ से आई टीम ने 108, 102 ई-एमटी को दिया प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: मरीजों के लिए जीवन रक्षक माने जाने वाली सरकारी एंबुलेंस के कर्मचारी हमेशा मरीजों की सेवा में तत्पर दिखते हैं। मरीजों को और बेहतर सेवा के लिए जिले में ईएंटी कर्मियों को लखनऊ से आए इमरजेंसी मैनेजमेंट लर्निंग सेंटर के ट्रेनर आशीष कुमार ने विशेष प्रशिक्षण दिया।

प्रोग्राम मैनेजर हिमांशु शुक्ला ने बताया 108, 102 एंबुलेंस कर्मचारी हर प्रकार की दुर्घटना से निपटने के लिए तत्पर रहते हैं। लखनऊ की टीम द्वारा समय-समय पर इनको प्रशिक्षित किया जाता है। जिले के 108, 102 ईएमटी को लखनऊ से आई ट्रेनर ने संयुक्त चिकित्सालय में आज से छह दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया है। प्रशिक्षण में बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मरीज का जब खून बंद न हो तो उसे कैसे बंद किया जाएगा। ब्लड प्रेशर नापने, इंजेक्शन लगाने से लेकर शुगर चेक करने, पल्स नापने का सही तरीका बताया गया तथा घायल मरीज जैसे ही एंबुलेंस में आता है तो तत्काल उसका शुरुआती इलाज कैसे करें। एंबुलेंस में मौजूद उपकरण सी कालर, एयर स्पलिट, तीन प्रकार के स्ट्रेचर, बीपी मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि एंबुलेंस में मौजूद दवाओं को किस प्रकार और कितना डोज देना है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट