ग्रामोदय विवि ने दूरवर्ती माध्यम के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा दूरवर्ती माध्यम से संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि को 31 अक्टूबर 2022 तक विस्तारित कर दी गई। इस आशय का आदेश प्रभारी कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी ने जारी किया है। निदेशक दूरवर्ती प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि अभी तक दूरवर्ती माध्यम से संचालित पाठ्यक्रमों में एमपी ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर 2022 कर दिया गया है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट