जीत हासिल करने के लिए खिलाड़ियों के बीच हुआ कांटे का मुकाबला

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) पहाड़ी, चित्रकूट: प्रांतीय रक्षक दल, विकास दल एवं युवा कल्याण चित्रकूट की विकासखंड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्व लाला भाई इंटर कॉलेज कपना के मैदान में एक दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न हुई। मुख्य अतिथि रीत सुंदरम युवा कल्याण अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि आनंद सिंह प्रधानाचार्य अपना इंटर कॉलेज द्वारा विजेता प्रतिभागियो को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शनिवार को सुबह स्व लाला भाई पटेल इंटर कॉलेज कपना के प्रांगण में एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि युवा कल्याण अधिकारी रीत सुंदरम एवं विशिष्ट अतिथि आनंद सिंह प्रधानाचार्य कपना इंटर कॉलेज द्वारा 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इसी प्रकार बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में सबीना प्रथम, राखी जायसवाल द्वितीय, कृष्णा शुक्ला तृतीय, 200 मीटर दौड़ में सबीना बानो प्रथम, राखी जायसवाल द्वितीय, पूजा देवी तृतीय, 400 मीटर दौड़ में रोशनी प्रथम, हाजरूल निशा द्वितीय, रोशनी देवी तृतीय, 800 मीटर दौड़ में कृष्णा शुक्ला प्रथम, पूजा देवी द्वितीय, वर्षा देवी तृतीय, गोला फेक बालिका वर्ग प्रतियोगिता में हाजरूल निशा प्रथम, आरती देवी द्वितीय, रक्षा देवी तृतीय स्थान, डिस्कस थ्रो में हजरुल निशा प्रथम, आरती देवी द्वितीय, रक्षा देवी तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग कबड्डी में विजेता इटौरा की टीम 12 अंको के साथ रहा, वही उपविजेता अशोह 2 अंको के साथ रहा। बालीबाल की प्रतियोगिता में अशोह विजेता एवं उपविजेता में इटौरा रहा। वही बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रितिक सिंह प्रथम, अखिल दत्त सोनी द्वितीय, नवीन मिश्रा तृतीय स्थान, 200 मीटर दौड़ में अजय पांडेय प्रथम, सौरभ द्वितीय, सनी कुमार तृतीय स्थान, 400 मीटर दौड़ में रज्जन कुमार यादव प्रथम, रितिक सिंह द्वितीय, अजय पांडेय तृतीय स्थान, बालक वर्ग में 1500 मीटर दौड़ रज्जन कुमार यादव प्रथम, प्रदीप कुमार द्वितीय, संगम सिंह तृतीय स्थान, 3000 मीटर दौड़ में रज्जन कुमार यादव प्रथम, संगम सिंह द्वितीय, प्रकाश शुक्ला तृतीय स्थान, गोलाफेंक प्रतियोगिता में सचिन प्रथम, चंद्रभान द्वितीय, अभिषेक कुमार तृतीय स्थान, डिस्कस थ्रो में सचिन प्रथम, शिवभजन द्वितीय, चंद्रभान तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग कबड्डी में विजेता ओरा, उपविजेता अशोह, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सरधुवा विजेता, उपविजेता अशोह रहा। कार्यक्रम के दौरान व्यायाम अनुदेशक श्याम सुंदर यादव, रामनारायण साहू, कृष्ण, जय सिंह, सच्चिदानंद, नीतू विश्वकर्मा, रमेश, युवा कल्याण वरिष्ठ लिपिक सिद्धार्थ निगम आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट