उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: राजापुर थान क्षेत्र के छीबो गांव के सीठी का पुरवा निवासी राजाराम पाल पुत्र चन्द्रपाल ने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि बीती 28 अगस्त को वह ट्रैक्टर से कोटेदार का गल्ला उतारने के बाद वापस घर जा रहा था। रास्ते में सड़क पर एक बैल के बैठे होने के कारण ट्रैक्टर में उसके साथ गये कल्लू ने बैल को हटाया। इस पर छीबो निवासी दबंग नवी यादव उर्फ चुनकावन पुत्र बलदेव ने दो अन्य लोगों के साथ उस पर कुल्हाडी से हमला कर दिया। गम्भीर रूप से घायल होने के बाद भी पुलिस को सूचना दी और दूसरे दिन उसकी रिपोर्ट दर्ज की गयी। इसके बावजूद अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पत्र में पीड़ित ने हमलावरों को गिरफ्तार कराने की गुहार लगाई है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.