बवासीरए भगंदरए फिशर के रोगियों के लिए 19 एवं 20 फरवरी को आरोग्यधाम में लगेगा निःशुल्क शिविर

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-आधुनिक सुख.सुविधाओं के दौर में आम आदमी भागदौड़ से भरी जिंदगी जी रहा है ऐसे में खानपान की अनियमितता होना स्वाभाविक है यही कुछ कारण होते हैं जो एक नए रोग को जन्म दे देते हैं। इन्हीं के चलते बवासीरए भगंदर और फिशर जैसे रोग भी होते हैं। अगर इन रोगों का प्रारंभिक अवस्था में उपचार नहीं कराया जाता तो यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। इसके लिए दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के आरोग्यधाम में 19 एवं 20 फरवरी को निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण एवं परामर्श शिविर लगाया जा रहा है।दीनदयाल शोध संस्थान के उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल ने बताया कि बवासीरए भगंदर और फिशर के ऐसे रोगी जो असहनीय दर्दए खुजलीए जलनए खून आना एवं मल मार्ग में सूजनए मस्सा एवं गठान का होनाए मवाद आना आदि कष्टों से पीड़ित हैं वे रोगी चिकित्सा शिविर में आकर निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं।डॉण् जायसवाल ने बताया कि इस शिविर में जोधपुर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के डॉ विवेक तिवारी एवं रीवा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के डॉ दीपक कुलश्रेष्ठ 2 दिन तक आरोग्यधाम में रहकर इस शिविर में मरीजों का परीक्षण एवं परामर्श देंगे। यह शिविर दोनों दिन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक रहेगा।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट