अपर रेल मण्डल प्रबंधक को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने सौपा पांच सूत्रीय मांग पत्र

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन पहुँचे रेलवे अपर रेल मण्डल प्रबन्धक अनुराग अग्रवाल को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शानू गुप्ता ने पदाधिकारियों के साथ सौंपा 5 सूत्रीय माँग पत्र जिसमें स्टेशन रोड को बलदाऊ गंज से जोड़ने के लिए फ्लाई ओवर का निर्माण, राजापुर व पहाड़ी को रेल लाईन से जोड़ने की माँग तथा स्टेशन में अतिरिक्त आरक्षण खिड़की खोले जाने व चित्रकूट धाम को आदर्श स्टेशन के रूप में विकशित करने एवं स्टेशन परिसर के बाहर छोटी छोटी दुकाने बनवाकर छोटे मझोले व मध्यम वर्गीय व्यापारियों को उचित दर पर आवंटित किये जाने हेतु प्रमुखता से की गई माँग जिसपर सीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वासन अपर रेलवे प्रबंधक ने व्यापारी नेताओं को दिया व सहयोग की अपेक्षा की इस मौके पर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रामप्रकाश केसरवानी, मण्डल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल, मण्डल संगठन मंत्री राकेश मोदनवाल, अजय देवगन ,नगर संगठन मंत्री पंकज केसरवानी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहें ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट