उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: विश्व हिंदू महासंघ द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत भभंई में स्थायी गोवंश आश्रम केंद्र गौशाला का औचक निरीक्षण किया। वहां पर गो पूजा कर सभी गायों को गुड़ खिलाया गया। लगातार पूर्ण रूप से निस्वार्थ भाव से लगे गौ सेवको को जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ शिवकुमार मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया और कहा कि उनका पूर्ण रुप से सहयोग देने के लिए उनकी टीम सदैव तत्पर रहेगी। जिलाध्यक्ष ने बताया की उनकी टीम द्वारा लगातार पूरे जिले में गर्मी और बरसात को देखते हुए सभी गौशालाओं में जाकर निरीक्षण कर शासन प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है, जहां पर पानी की व्यवस्था नहीं है वहां पर पानी की व्यवस्था भी कराई जाएगी। इस मौके पर जिला प्रभारी सुरेंद्र सिंह पटेल, जिला महामंत्री अंकित पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष अंकित सैनी, रोहित खंगार, जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.