खनिज और विद्युत विभाग की राजस्व वसूली मिली कमजोर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कैंप सभाकक्ष में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, स्टांप, परिवहन, आबकारी, खनन, वन, बैंक, विद्युत, नगरपालिका, नगर पंचायत, मंडी आदि विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने खनिज व विद्युत की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष वसूली असंतोषजनक पाए जाने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि अधीक्षण अभियंता विद्युत एवं जिला खनिज अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए कि वसूली कम क्यों हुई है। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि बैंक व विद्युत देय, वाणिज्य कर, स्टाम्प शुल्क की आरसी की वसूली पर प्रगति कराएं तथा सभी विभागों की आरसी को दर्ज किया जाए। डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर विजय कुमार सोनी को निर्देश दिए कि प्रवर्तन कार्य को बढ़ाकर वसूली में प्रगति कराई जाए। एआईजी स्टांप को निर्देश दिए कि स्टांप एवं पंजीयन पर जो रजिस्ट्री आवास के है वह आवासीय ही कराया जाए जो गत माह 10 बड़े बैनामा हुए हैं, उसकी सूची उपलब्ध कराएं। क्षेत्र विकास प्राधिकरण क्षेत्र में जो जमीन मालिक एग्रीमेंट करता है तो उसकी सूचना क्षेत्र विकास प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। परिवहन की समीक्षा पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार को निर्देश दिए कि जिन वाहनों का रोड टैक्स बकाया है, उन पर कार्यवाही करके वसूली कराएं तथा ओवर लोडिंग वाहनों पर अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार से कहा कि वसूली में प्रगति कराएं तथा अवैध शराब के खिलाफ छापामार की कार्यवाही भी कराई जाए। अपर जिलाधिकारी से कहा कि तहसीलदारों व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आरसी वसूली की बैठक कर समीक्षा करें कि प्रगति क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निकाय के अंतर्गत दुकानों आदि विभिन्न क्षेत्रों में कर को बढ़ाएं ताकि नगर निकायों की आय में वृद्धि हो सके, आवासीय टैक्स भी बढ़ाएं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी राजापुर को निर्देश दिए कि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राजापुर के कार्यों में अगर सुधार नहीं होता है तो इनकी रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें ताकि शासन को पत्र लिखकर इनके खिलाफ कार्रवाई कराई जा सके’। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि राजस्व वाद लंबित न रहे उनका जल्द से जल्द निस्तारण कराएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर जो शासकीय भूमि पर अबैध कब्जा है उन्हें चिन्हित कर तत्काल खाली कराए। कहा कि तहसीलों में जो दस बड़े बकायेदार दर्ज है उनकी भूमि की नीलामी कराएं तथा इन लोगों की सूचना एआईजी स्टाम्प को दें ताकि यह अपनी भूमि का बैनामा भी न करा सकें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, राम जन्म यादव, आकांक्षा सिंह आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट