यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का किया पेण्डिंग ई-चालान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव एवं यातायात पुलिस द्वारा ट्राफिक चैराहा कर्वी पर वाहनों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोड, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट, ओवरस्पीड वाहनों, तीन सवारी की चेकिंग की गयी। यातायात प्रभारी द्वारा चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन, हेडफोन का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को हिदायत दी गयी कि भविष्य में वाहन चालते समय कभी भी मोबाइल फोन, हेडफोन का प्रयोग न करें। वाहन धीमी गति से सतर्कता पूर्वक चलाए। टैम्पों, रिक्शा चालकों को निर्देश दिये गये कि अवैध रूप से सड़क पर पार्किंग न करें, सवारियों को बैठालते एवं उतारते समय सावधानी बरतें। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोड, बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट, दो पहिया वाहन में 3 सवारी, टैम्पों, रिक्शा में ओवरलोड सवारी पाए गए वाहनों का पेण्डिंग ई-चालान किया गया। यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर नियमों का पालन करने के लिए बताया गया ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट