अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो को रौंदा, एक की मौत, एक घायल आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पराकों के मजरा सोतीपुरवा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास बैठे दो लोगों को गाँव के ही एक ट्रैक्टर चालक ने रौंद डाला। जिससे दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हालत गम्भीर होने पर प्रेमचंद्र पुत्र अवसानदीन उम्र लगभग 40 वर्ष को आनन फानन में कौशाम्बी के मंझनपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में प्रेमचंद्र ने दम तोड़ दिया और मौत हो गई। वहीं लगभग 20 वर्षीय शंकर पुत्र राजकुमार निषाद भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसका राजापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रेमचंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक के पिता अवसानदीन ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 8ः30 बजे उनका पुत्र प्रेमचंद्र व शंकर दोनों पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास एक पत्थर पर बैठे हुए थे और गाँव का ही एक ट्रैक्टर चालक दोनों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर रौंद डाला। जिससे उनका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया और आनन फानन में कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर में इलाज के लिए जा ही रहे थे कि कुम्हियावा के पास ही मौत हो गई है और घायल शंकर को उसके परिजन राजापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

मृतक प्रेमचंद्र की माँ राजकुमारी पत्नी प्रभावती का रों-रों कर बुरा हाल है। मृतक प्रेमचंद्र यादव परिवार में सबसे बड़ा भाई था। मृतक के दो पुत्र चन्दन, अनुराग व दो पुत्रियाँ कोमल व रिंकी हैं। मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र खटवारा रोड स्थित जल संस्थान के एक ट्यूबवेल में ठेकेदार के माध्यम से पम्प चालक के रूप में काम करता था।

उधर प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक सिकन्दर खां पुत्र असावद्दीन खां के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए शव विच्छेदन के लिए जिला चिकित्सालय कर्वी भेज दिया है। वहीं शुक्रवार को सोतीपुरवा में प्रेमचंद्र यादव की मौत पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने भारी संख्या में बाईपास तिराहा में जाम लगा दिया जिससे यातायात करीब दो घण्टे तक बाधित रहा। जाम की खबर पर क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी गुलाब त्रिपाठी, सरधुआ के प्रवीण सिंह तथा गनींवा चैकी इंचार्ज जनार्दन प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ महिला कॉन्स्टेबल मौके पर पहुँच गए और जाम हटाने का प्रयास करते रहे। उधर मृतक के पिता अवसानदीन, परिजनों व ग्रामीणों ने बराबर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी व आर्थिक सहायता की माँग करते रहे। जिस पर क्षेत्राधिकारी राजापुर भास्कर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के समझाने बुझाने पर थाना गेट पर आए और पुनः थाने गेट पर जाम लगा दिया। जिस पर बड़ी मशक्कत के साथ ग्रामीणों व परिजनों को समझाते हुए जाम को खुलवाया और पुलिस बल की निगरानी में मृतक का दाह संस्कार किया गया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट