उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली के सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत रालपुर ग्राम सभा पूरे माखन का पुरवा मैं संदिगध हालात में फंदे से लटका हुआ मिला शव सोमनाथ पासी पुत्र राम जीत पत्नी गुड़िया देवी बंद कमरे में रात्रि 12:30 बजे
दुपट्टेके जरिए पंखे मे लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया सोमनाथ द्वारा प्रधान को सूचित किया प्रधान सूचना पाते ही रात्रि में 2:00 बजे मौके का मौयना किया प्रधान द्वारा सरेनी कोतवाली हरकेश सिंह को तुरंत सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को नीचे उतारा गया
, जंहा गुड़िया देवी (उम्र24वर्ष )पत्नी रामजीत उर्फ़ रामू ने शुक्रवार की रात अज्ञात करणो से फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली है,मृतिका के पति 20-25 दिन पहले रोजी रोटी की कमाई हेतु मुंबई गये थे, मृतिका की शादी सन 2018 में हुई थी लोगो का मानना है कि मृतिका 4 महीने की प्रग्नेंट थी, जिन्होंने अपने साथ पेट में पल रहे मासूम कि भी जान लेली। मृतिका के पिता राममोहन के बयान गुड़िया ने स्वयं फांसी कि घटना को अंजाम दिया है। घटना उपरांत मौके पर प्रशासन के साथ ग्राम प्रधान कमलेश, मृतक के परिजन व ज्यादा संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।
*रिपोर्ट अनुजअग्निहोत्री कार्यालय प्रभारी रायबरेली*
You must be logged in to post a comment.