उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/उन्नाव के तहसील बीघापुर पाटन के अंतर्गत मां चंडिका माता धाम बक्सर गंगा घाट पर आज पितृपक्ष तर्पण का पहला दिन वहां के मशहूर स्वर्गीय
पंडित मुकेश कुमार शुक्ला के दोनों लड़कों कृष्णा शुक्ला और हर्षित शुक्ला के द्वारा कम से कम डेढ़ सौ लोगों को एक साथ तर्पण करवाया गया और यह कार्य लगातार रोजाना इसी तरह 15 दिनों तक चलता रहेगा
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.