उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: मऊ क्षेत्र के अन्तर्गत गांव में 4 साल की मासूम के साथ दरिंगदगी की गयी। शनिवार शाम को मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसकों बिस्कुट खिलाने के बहाने युवक अपने साथ ले गया। एक कमरे मे बंद कर दिया। बच्ची के मुताबिक उसके साथ दुष्कर्म किया गया। चीखने पर आरोपी कमरे से उसकों छोडकर भाग गया। बच्ची किसी तरह से घर वापस पहुंची। परिवार के लोगों ने पुलिस को तहरीर सौपी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है।
मऊ थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि दरिंदगी करने वाला युवक बच्ची का पडोसी था। पहले लगडकी को दुकान ले गया और उसे बिस्कुट खिलाया। फिर गांव के किनारे बनी पानी की टंकी और बाउंड्री वाल के अन्दर कमरे में ले कर दरिंदगी करने लगा। लडकी के शोर मचाने पर वह वहां से फरार हो गया। इसके बाद पूरी घटा मासूम लडकी ने अपने परिजनों को बताई है। थाना प्रभारी ने कहा की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। बच्ची को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.