सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: राजापुर थानान्तर्गत ग्राम पंचायत रम्पुरिया के कुम्हारन के डेरा के पास राजापुर-कर्वी मार्ग में तेज रफ्तार पिकअप ने दो मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

ग्राम पंचायत मोहरवां के दादा और चाचा के दो भाई अपनी मोटरसाइकिल से दोपहर करीब 1ः30 बजे अर्की निमंत्रण जा रहे थे कि रम्पुरिया अब्बल के कुम्हारन के डेरा के पास तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे विनोद उर्फ छोटू पुत्र शिवदास मेठ उम्र लगभग (30वर्ष) की मौके पर मौत हो गई तथा शिवभवन पुत्र शिवबरन उम्र लगभग (25वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गया है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी गुलाब त्रिपाठी, थानाध्यक्ष सरधुआ प्रवीण कुमार सिंह, चैकी इंचार्ज गनींवा जनार्दन प्रताप सिंह तथा भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँच गई और परिजनों को पिकअप चालक के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा देते रहे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने कुम्हारन के डेरा राजापुर-कर्वी मार्ग में जाम लगा दिया। सीओ भास्कर वर्मा के मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई के भरोसे पर जाम हटाया गया। मृतक की पत्नी सोनम व अन्य परिजनों का रों-रों कर बुरा हाल है व मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। उधर प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए शव विच्छेदन के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट