विवेचकों को वैज्ञानिक, आधुनिक तरीके विवेचना करने के सिखलाए गुण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा ललित कुमारी बनाम उप्र राज्य वाद में दिये गये दिशा निर्देश व किशन भाई बनाम गुजरात राज्य वाद के परिपेक्ष्य में विधिक अभिमत प्राप्त करने सम्बन्धी दिशा निर्देश पर पुलिस विवेचकों को विवेचना सम्बन्धी वैज्ञानिक तरीकों, साक्ष्यों के सम्बन्ध में प्रशिक्षित करने के लिए राघव प्रेक्षागार एवं प्रशिक्षण इकाई पुलिस कार्यालय चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय की उपस्थिति में शुक्रवार को जनपद के समस्त थानों के विवेचकों को पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय कुमार, कोतवाल घनसिंह गुर्जर, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मेरठ द्वारा वर्चुअल प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विवेचकों को आधुनिक तरीके से साक्ष्य संकलन के तरीके बताये गये तथा विवेचना निस्तारण के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के लिए बताया गया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट