उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: .आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विश्व अहिंसा दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। पहली परीक्षा 18 सितंबर दिन रविवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज, शांति देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी, स्व नाथूराम संकट मोचन इंटर कॉलेज बछरन में आयोजित होगी। परीक्षा संयोजक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को सफल संपादित कराने के लिए सीआईसी में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें परीक्षा आयोजन के संबंध में पूरी व्यवस्था पर चर्चा हुई है। बताया कि सामान्य ज्ञान परीक्षा का समय प्रातः 11ः00 बजे है। सभी परीक्षार्थियों को 10 बजे परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होने को कहा गया है। बताया कि बछरन कॉलेज में ढाई सौ शांति देवी कॉलेज पहाड़ी में ढाई सौ और चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में लगभग 3000 परीक्षार्थी सामान्य ज्ञान निबंध और चित्रकला की प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होंगे । परीक्षा संयोजक ने बताया कि सामान्य ज्ञान के परीक्षार्थी अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 10ः00 बजे निबंध प्रतियोगिता वाले परीक्षार्थी 11ः00 बजे और चित्रकला के परीक्षार्थी दोपहर 2ः30 बजे पहुंचेंगे। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से कहा है कि परीक्षा केंद्रों पर हर दशा में प्रवेश पत्र लेकर अनिवार्य रूप से पहुंचना है। यह परीक्षा 4 संभागों में होगी। प्राइमरी, जूनियर, सीनियर और सुपर सीनियर, उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य है कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है। यह परीक्षा पिछले 2007 से निरंतर हो रही है। इस परीक्षा में जो सफल होंगे उन सफल सभी परीक्षार्थियों को गांधी जयंती 2 अक्टूबर के दिन एक समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा आयोजन समिति की बैठक में संस्था प्रमुख बल वीर सिंह, शिवबरन त्रिपाठी, लल्लूराम शुक्ला, फूलचंद्र चंद बंसी, पंकज दुबे, लालमन, शंकर यादव आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.