पाठा के कलाकार ने अभिनय क्षेत्र में रोशन किया इलाके का नाम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: बरगढ़ पाठा के संतोष सोनी पुत्र गनपत लाल सोनी बड़े पर्दे की भोजपुरी फिल्म बसेरा मे मैनेजर की भूमिका निभा रहे है। बसेरा एक पारिवारिक फिल्म है। इन दिनो फिल्म की शूटिंग जनपद फतेहपुर मे हो रही है। फिल्म के निर्देशक अवधेश वर्मा, निर्माता शिखा श्रीवास्तव और जयंत श्रीवास्तव है। कैमरामैन अनिल भोला तथा कोरियोग्राफर विवेक थापा है। इसके पहले भोजपुरी फिल्म प्रतिशोध मे भी नेता के रोल को निभा चुके है। फिल्म प्रतिशोध लगभग कम्पलीट हो चुकी है। जनवरी 2023 तक बड़े पर्दो मे रिलीज होगी। संतोष सोनी विगत 16 वर्षों से सामाजिक एवं जनहित के कार्यों से अपनी मजबूत पहचान बनाने के साथ साथ फिल्मों में भी अभिनय कर रहे है और जनपद का नाम रोशन कर रहे है। इन्होंने कई शार्ट फिल्मो महादान, किसान, कसम और हत्या जैसे फिल्मों मे विभिन्न किरदारों मे अभिनय किया। जिसे हजारो दर्शको ने देखा और खूब सराहा, स्टार प्लस पर प्रदर्शित बहुचर्चित सीरियल ’उसससस कोई है’ में भूत का रोल, बोलीवुड फिल्म किसका है इंतेजार में नायक के बेवकूफ दोस्त की भूमिका निभा चुके है तथा जल सरंक्षण पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म ’जलयोद्धा’ में इनके किरदार को खूब सराहना मिली और यह 10 मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म देश विदेश की विभिन्न मंचों पर प्रदर्शित हुई है। संतोष सोनी ने बताया की दो फिल्मों ’युद्धम और ’पापी’ में काम करने का ऑफर मिल रहा है। इन फिल्मों में अलग-अलग एवं दमदार किरदार में काम करेंगे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट