सक्षम का विमोचन कर कुपोषण दूर करने का दिया नारा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सांसद आरके सिंह पटेल द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विकसित पोषण मार्गदर्शिका सक्षम का विमोचन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि यह पुस्तिका विभागीय कर्मचारियों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए पोषण अभियान के अंतर्गत महिलाओं, बच्चों के स्वास्थ्य पोषण देखभाव, समुदाय आधारित गतिविधियों, गृह भ्रमण आदि विभिन्न क्षेत्रों में मार्गदर्शन का काम करेंगी। वहीं बाल विकास परियोजना मऊ के अंतर्गत विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी द्वारा नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र भवन कोपा एवं ददरी का लोकार्पण कर अन्नप्राशन किया गया । विकास भवन कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, खंड विकास अधिकारी मऊ सुनील सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी पी डी विश्वकर्मा, पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल, रामनगर वीरेंद्र कुशवाहा एवं मऊ, मानिकपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुख्य सेविकाए मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट