अपर एसपीं सीसीटीएनएस कर्मियों के साथ गोष्ठी सम्पन्न

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के कुशल निर्देशन में पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय एसपी सोनकर की उपस्थिति में जनपद के समस्त थानों में सीसीटीएनएस का कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी की गयी । इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा गया कि मुख्यालय द्वारा जारी की जाने वाली मासिक सीसीटीएनएस रैंकिंग में सुधार हेतु निर्धारित पैरामीटर्स पर समयावधि में फीडिंग डाटा सिंक व ऑनलाइन वैरिफिकेशन का निस्तारण करना सुनिश्चित करें । थाने का डाटा प्रतिदिन सिंक करायें व अन्य निर्धारित बिन्दुओं पर कार्यवाही में तेजी लायें जिससे राज्य में जनपद की रैंकिंग सही रहे । सीसीटीएनएस जिला कोर्डिनेटर मनीष वर्मा द्वारा कार्य किस प्रकार से कार्य में तेजी लायी जाये इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया । गोष्ठी के दौरान सभी को यह भी निर्देश दिये गये कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाले सभी संदर्भों का समय से निस्तारण करायें जिससे जनपद की आईजीआरएस में रैंकिंग अच्छी बनी रहे ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट