नाबालिक पुत्री को ले जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में पीड़ित ने नाबालिक पुत्री को भगा कर ले जाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।

मऊ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खण्डेहा गांव के एक मजरे के निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री घर से जेवर लेकर चली गयी है। इसी सूचना उसने घटना के तत्काल बाद डायल 112 पुलिस टीम को भी दिया था। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने लोगांे से पूछताछ की थी। लोगों ने बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति केा साला ही नाबालिक पुत्री को भगाकर ले गया है। आरोपी सरैया चैकी क्षेत्र के अन्तर्गत चैकी का पुरवा का रहने वाला है। पीडित ने बताया कि इस सम्बन्ध में इलाकाई पुलिस को सूचना दिए जाने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में मऊ थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देष दिए हैं।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट