किसान को परेषान कर रहे दबंग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: मानिकपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत भौरी गांव के निवासी दशरथ प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र स्व भोला प्रसाद ने बताया कि उसके खेत की मेड के पास चक रोड है। जिससे किसानों के आवागमन का रास्ता है। इस चक रोड में दूसरी छोर के किसानों ने कब्जा कर लिया है और अब उनके खेत में घुसने की कोशिष कर रहे है। इसके चलते अब वह अपने खेत की सुरक्षा के लिए पत्थर के खम्भे गडवा रहा है। आरोप लगाया कि दूसरी छोर के कास्तकार उसे धमका रहे है। साथ ही बीती 12 सितम्बर को गाली-गालौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसकी सूचना उसने डायल 112 पुलिस टीम को दी और दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया, किन्तु दूसरा पक्ष थाने नहीं पहुंचा। पीडित ने मामले की जांच लगाकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। इस मामले में मानिकपुर उप जिलाधिकारी ने पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिए हैं।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट