उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: राजापुर कस्बे के गुड़ मण्डी मोहल्ले स्थित एक युवक अपने ससुराल आया हुआ था, फर्राटा पंखा की तार लगाते समय करेंट लग जाने से आनन फानन में ससुरालीजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर ससुराल पक्ष व परिजनों का रों रों कर बुरा हाल है।
मृतक पारसनाथ अग्रहरि (40वर्ष) पुत्र स्व० हीरालाल अग्रहरि निवासी बसिंघा, रामनगर अपने ससुराल रामेश्वर प्रसाद अग्रहरि उर्फ चटरू के यहाँ बुधवार को आया था और शुक्रवार को करीब 11ः30 बजे फर्राटा पंखा की तार शरीर में छू जाने से करेंट की चपेट में आ गया जिससे दर्दनाक मौत हो गई। काफी देर बाद ससुराली जनों को इसकी जानकारी हुई तो कमरे के अन्दर मृत अवस्था में पड़े थे। मौत की खबर पर ससुराली जनों तथा परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक परिवार में सबसे बड़ा था राकेश अग्रहरि, राजश्री अग्रहरि छोटे भाई हैं, माँ हीरामनी व पत्नी नीलेश कुमारी तथा एक पुत्री अंशिका 13वर्ष की है।
उधर प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र कुमार सिंह, एसआई राजेश राय शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन हेतु कर्वी भेज दिया है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.