समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी समस्याएं

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार राजापुर में संपन्न हुआ।

जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं प्राप्त हो उनका निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण किया जाए। निस्तारण के संबंध में शासन स्तर से संबंधित समस्याग्रस्त व्यक्ति से फीडबैक लिया जा रहा है जो भी समस्याओं का निस्तारण करें समस्या के निस्तारण के संबंध में संबंधित समस्याग्रस्त व्यक्ति को निस्तारण से अवगत भी कराया जाए। समस्याओं के निस्तारण में गंभीरता बहुत जरूरी है कोई भी भूमि संबंधी मामले लंबित नहीं रहना चाहिए। भूमि संबंधित मामलों में जो पैमाइश की व्यवस्था है उसी के अनुसार कराएं। उन्होंने राजस्व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भूमि संबंधी मामले प्राप्त हो रहे हैं उसमें राजस्व पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो समस्याएं प्राप्त हुई है, मौके पर निस्तारण कराया गया।

इसके बाद जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित प्रेरणा कंटीन का फीता काटकर शुभारंभ किया।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर भास्कर वर्मा, तहसीलदार संजय अग्रहरी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट