उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: राजापुर कस्बे के रुपौलिहन टोला निवासी शारदा प्रसाद तिवारी के नाती मनीष तिवारी अपने एक दोस्त के साथ शुक्रवार की रात कर्वी जा रहा था कि अशोह के पास अज्ञात ट्रक द्वारा जोरदार टक्कर से दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई जिससे दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
बताते चलें कि राजापुर कस्बे के मानस मन्दिर रोड निवासी शारदा प्रसाद तिवारी के पुत्र स्व पवन तिवारी का सबसे बड़ा लड़का मनीष तिवारी उर्फ अंशू अपने दोस्त वेदप्रकाश मिश्रा निवासी अयोध्या जो जनपद चित्रकूट के एलएनटी विभाग में कार्यरत था, उसके साथ किसी काम के लिए कर्वी अपनी बाइक से जा रहे थे कि अचानक मध्यरात्रि में अशोह गाँव के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से दोनों बाइकसवारों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक के बाबा शारदा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मेरा बड़ा पुत्र पवन तिवारी की मृत्यु कई वर्षों पहले हो चुकी है जिसके दो पुत्र थे मृतक मनीष उर्फ अंशू तिवारी सबसे बड़ा था जिसकी शादी अभी 3माह पहले प्रयागराज में किया था और सबसे छोटा पुत्र लकी तिवारी है। इस आकस्मिक घटना से माता अनीता तिवारी पत्नी सीमा तिवारी तथा अन्य परिजनों का रों रों कर बुरा हाल है। वहीं प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी ने बताया कि घटनास्थल में दोनों मृतकों के शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है तथा मृतकों के परिजनों के द्वारा अज्ञात ट्रक के विरुध्द मुकदमा पंजीकृत कर जाँच पड़ताल की जा रही है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.