धूमधाम से मनाई गई देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राजापुर: चित्रकूट: तुलसी तीर्थ राजापुर में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने गयागंज में पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभा यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों में डीजे की धुन के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।

बताते चलें कि शनिवार को विश्वकर्मा समाज ने अपने अस्त्र शस्त्रों की पूजा अर्चना के बाद देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा की पूजा कर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें डीजे की धुन में भाव विभोर होकर समाज के लोग भगवान विश्वकर्मा के जयकारों के साथ नृत्य करते हुए रामलीला रोड, सर्राफा बाजार, सब्जी मण्डी रोड, स्मारक रोड तथा गइला रोड होते हुए नान चुन्नी विश्वकर्मा तथा समीर विश्वकर्मा के आवास के पास शोभा यात्रा का समापन किया गया। शोभा यात्रा के बाद देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के विषय में समाजसेवी समीर विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सतयुग, त्रेता, द्वापर में एक शिल्पकार के रूप में जाने जाते हैं, उन्होंने भगवान शिव, विष्णु एवं ब्रह्मा जी के आदेशों पर बड़े बड़े महलों एवं देवताओं के अस्त्र शस्त्र का निर्माण किया था। भगवान शिव का त्रिशूल, विष्णु का सुदर्शन चक्र तथा इंद्र के वज्र का निर्माण विश्वकर्मा भगवान ने किया था। हमारे समाज के लोग भगवान विश्वकर्मा को अपना कुलदेवता मानकर उनकी पूजा अर्चना करते हुए अपने अस्त्र शस्त्रों की पूजा कर बड़े धूम धाम से जयन्ती मनाए जाने की परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है तथा समाज के लोगों के सहयोग से भण्डारे का आयोजन किया गया है। उधर सुशील सचान व उपेन्द्र सचान के द्वारा अपने निज निवास में अस्त्र शस्त्र की पूजा कर प्रसाद वितरण किया।

इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के चुनकू विश्वकर्मा, ननकू विश्वकर्मा, बुद्धसेन विश्वकर्मा, उर्गेश विश्वकर्मा, नान चुन्नी विश्वकर्मा, रामआसरे विश्वकर्मा, रामनरेश विश्वकर्मा, रामनारायण विश्वकर्मा, अवधेश विश्वकर्मा, रामू विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, पिन्टू विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव मिश्रा, सत्यवीर सिंह, प्रशान्त सिंह, किशन गुप्ता, रिंकू केशरवानी आदि लोगों के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट