उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: प्रभास महासभा की राष्ट्रीय महासचिव साधना मिश्रा द्वारा प्रभास महासभा के शिक्षा प्रकल्प निःशुल्क संस्कार पाठशाला शाखा खंडो बाबा मणिकुंज कर्वी का शुभारंभ अपने छोटे भाई श्रवण कुमार द्विवेदी की स्मृति दिवस पर किया।
प्रभास महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवलेश विराग ने पाठशाला का नाम श्रवण कुमार निशुल्क संस्कार पाठशाला घोषित किया। साथ ही उपस्थित अभिभावकों, बच्चों एवं संगठन के कार्यकर्ता पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार पाठशाला का उद्देश्य वंचित बच्चों को समुचित एवं गुणवत्ता पूर्ण बेसिक शिक्षा उपलब्ध कराना है एवं अनुपूरक पाठशाला के रूप में कार्य करना है ताकि वंचित बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें। संगठन अपनी क्षमता अनुसार सैकड़ों निशुल्क पाठशाला पूरे प्रदेश में संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध एवं संकल्पित है जिसकी यह शुरुआत मात्र है। सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्रवण कुमार संस्कार पाठशाला को अनवरत चलाए रखने का संकल्प भी राष्ट्रीय अध्यक्ष लवलेश विराग ने लिया। इस दौरान शिवम द्विवेदी, शिवपूजन रैकवार, करण सिंह, दीपनारायण पांडेय एवं आशीष पटेल इत्यादि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.