उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: राजापुर तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत रायपुर बाँगर में केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी के आवाहन पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दैवीय आपदा से प्रभावित कृषकों को अनुदान प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम ग्राम प्रधान रमेश तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि बाँदा चित्रकूट – साँसद आरके सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवशंकर सिंह, उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झाँ, तहसीलदार संजय अग्रहरि, नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र कुमार सिंह की मौजूदगी में 4गाँवों के बाढ़पीड़ित कृषकों को अनुदान प्रमाण पत्र सौंपे गए।
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा बाढ़पीडित कृषकों के खातों में ऑनलाइन भुगतान कर गाँव गाँव मे प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम पूरे तहसील में चल रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साँसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से सेवा पखवाड़ा 2अक्टूबर महात्मा गाँधी की जयंती तक चलाया जाएगा जिसमें गाँव के दैवीय आपदा बाढ़ से प्रभावित किसानों के खातों में ऑनलाइन भुगतान करने के बाद ग्राम पंचायत रायपुर, बेराऊर, कनकोटा एवं रीठी के कृषकों को महाकैम्प लगाकर प्रमाण पत्र वितरण किए जाने से गरीब किसान अपने अपने खातों से भुगतान प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि गाँव में बसने वाला गरीब, मजलूम, असहाय, विधवा, वृद्धा और विकलांगों के लिए अनेकों प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं जिसमें पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को लगाया गया है कि अंतिम पंक्ति पर खड़े उस व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
कार्यक्रम में मौजूद उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ ने बताया कि यमुना और पैश्वनी के किनारे पर बसे उन गाँव के किसानों को अनुदान देने का प्रावधान है जिनके नुकसान का सर्वे लेखपालों के माध्यम से कराया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत रायपुर में पाँच किसान, बेराऊर में 23, कनकोटा में एक तथा रीठी गाँव के 10 किसानों सहित 39 कृषकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया है। इन कृषकों के बैंक खाते में धनराशि भेजी गई है तथा शेष गाँवो में भी महाकैम्प लगाकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरित किए जाएँगे।
इस अवसर पर भूरा, फेरम सिंह, शिव सिंह, प्रेम सिंह, मातादीन, शान्ति देवी, भोला खां, अजीज खां, आजाद खां, छंगी बेगम, समसुन बेगम, योगेन्द्र सिंह, दीपू गौतम, स्वयंप्रकाश मिश्रा, कल्याण गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में वरिष्ठ भाजपा नेता शिवशंकर सिंह, सुरेश जायसवाल, रजनीश पाण्डेय, अमित मिश्रा, राजेश केशरवानी की मौजूदगी में केक काटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का जन्मदिन मनाते हुए मरीजों को फल एवं दूध का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर अधीक्षक अरुण कुमार आर्या, डॉ० प्रमोद कुमार, डॉ वरुणा सिंह, फार्मासिस्ट नागेश सिंह, कृष्णदेव सिंह, जितेन्द्र सिंह, राममिलन सिंह, विमल सिंह, भानुप्रसाद सिंह, शिव सिंह, विनोद पाण्डेय, स्टॉपनर्स मीरा देवी, चंद्रप्रकाश सिंह आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.