शहीदों की याद में किया गया मेले का आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (सिरकोनी)अमर शहीदों की याद में शनिवार को सिरकोनी विकास खण्ड के हौज ग्राम स्थित शहीद स्मारक पर मेला का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में कमलाकांत पब्लिक कैरियर स्कूल के बच्चे व प्रबंधक संदीप मिश्रा जफराबाद थाना अध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ,चौकी इंचार्ज रामजी सैनी आयोजक रतन सिंह परमार व प्रचारक अरुण शुक्ला सहित ग्रामीणों ने शहीद स्मारक पर राष्ट्रगान और ध्वजारोहण किया।शहीदों की याद में शहीद स्तंभ पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मेले में समाज कल्याण विभाग ,ब्लाक के अधिकारी ,वन विभाग तथा कृषि विभाग से आए अधिकारियों ने स्टाल लगाया। इसमें गांव के 10 से अधिक पात्रों का आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन के लिए अधिकारियों ने औपचारिकता पूरी की।इस अवसर सहायक विकास खंड अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी रामाश्रय मौर्य , महेंद्र शर्मा,लालजी चौहान ,अमरनाथ ,बाघ सिंह ,अनिल सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आयोजक रतन सिंह परमार ने किया साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव, सीमा द्विवेदी व जिला अधिकारी ने पूर्ण आश्वासन दिया था कि कार्यक्रम में उपस्थित होंगे लेकिन किसी कारणवश कोई नहीं आया।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर