*युवान फॉउन्डेशन ने तेजस परियोजना के मेधावियों को आर्थिक मदद के साथ किया सम्मानि

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

टांडा अंबेडकर नगर विगत 3 माह से जनपद के कुल छः (6) चुनिंदा विद्यालयों में युवान फाउंडेशन द्वारा अपने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित तेजस परियोजना के विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए चयनित विद्यालय आदर्श जनता इंटर कॉलेज से गौसुल आज़म एवं आदर्श जनता बालिका इंटर कॉलेज से अनाशा शाहीन को ‘तेजस-2022’ घोषित किया गया।
आज इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए तेजस परियोजना का दूसरा आयोजन आदर्श जनता इंटर कॉलेज एवं आदर्श जनता बालिका इंटर कॉलेज में संयुक्त रूप से परियोजना अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित करते हुए जरूरतमंद मेधावियों को पुस्तक तथा उनके अध्ययन में लगने वाले शुल्क का आंशिक भाग उनके विद्यालय को प्रदान किया गया एवं शेष अन्य विद्यालयों में यथाशीघ्र ही फाउंडेशन टीम उपलब्ध होकर चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान व सहयोग प्रदान करेगी।
उक्त परियोजना का क्रियान्वयन ए0के0ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के उपप्रबंधक अभिनव वर्मा की प्रेरणा व जिला यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के दिशानिर्देशन में युवान फाउंडेशन टीम के उपाध्यक्ष विवेक साहू, परियोजना समन्वयक संध्या सिंह, अंकित अग्रहरि, परमेश्वर गुप्ता, सत्य प्रकाश आर्य तथा बृजेश वर्मा द्वारा किया गया।
जरूरतमंद मेधावियों हेतु संचालित तेजस परियोजना का प्रधानाचार्य द्वय द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए फाउंडेशन की पहल का स्वागत किया गया और बताया गया की यह पहला अवसर है कि बिना किसी शुल्क के इतने उच्च विचार के साथ यह आयोजन हुआ है, जिसके बड़े ही दूरगामी परिणाम आएंगे और बच्चों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी।
आयोजन के दौरान सभी टॉप टेन बच्चों को सम्मानित करने के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को बधाई पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, डायरी एवं शुल्क राशि प्रदान किया गया।कार्यक्रम में स्वैच्छिक सहयोग करने वाले शिक्षकों, प्रधानाचार्यों व अन्य सहयोगियों को भी सम्मान पत्र, स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आदर्श जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम तीर्थ विश्वकर्मा, तेजस परियोजना के विद्यालय समन्वयक निरंजन लाल विश्वकर्मा तथा आदर्श जनता बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अनीता शास्त्री, विद्यालय समन्वयक रबूशा कुलसुम सहित राजकीय मेडिकल कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ0 आतिफ, प्रबंधक डॉ0 लाल जी पटेल, पूर्व प्रधानाचार्य देवी प्रसाद विश्वकर्मा,शशि भूषण दूबे,दिनेश यादव,ओमप्रकाश शर्मा, सुशील मौर्य,पवन चौरसिया,वर्षा गुप्ता,ज़ेबा नाज़, मसुदुर रहमान, विमलेश विश्वकर्मा, अनिल कुमार, राम अनुज, छैल बिहारी,श्रीप्रकाश वर्मा, शिवदीप वर्मा, सत्यम, मानस द्विवेदी, रमेश,आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर