उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग केंद्र एस के केशरवानी को निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल के लंबित संदर्भों का संबंधित विभागों से संपर्क करके निस्तारित कराएं। एक जनपद एक उत्पाद में वन निगम से संपर्क करके लकड़ी की व्यवस्था उद्योग लगाने के लिए कराया जाए तथा एक अलग से बैठक भी वन विभाग वन निगम के साथ कराएं। उन्होंने जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि जो आवेदन पत्र बैंकों से स्वीकृत हुए हैं, उसका वितरण सुनिश्चित कराएं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा पर कहा कि जो बैंकों में आवेदन पत्र लंबित है, उनका तत्काल ऋण वितरित करा कर उद्योग लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जो आवेदन पत्र लंबित हैं, उनको भी निस्तारण कराया जाए। एक जनपद एक उत्पाद ऋण सहायता योजना पर कहा कि उद्योग बंधु की बैठक में जिन बैंकों के नोडल अधिकारी नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराएं तथा अधिक से अधिक आवेदन पत्रों का निस्तारण कराया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना पर कहा कि जो लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन पत्र बैंकों में भेजे गए हैं, उनका भी निस्तारण कराएं। श्रम प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि श्रम विभाग की योजनाओं में जो आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं उसकी स्वीकृति कराकर योजनाओं का लाभ दिलाएं। सचिव मंडी समिति को निर्देश दिए कि जो मंडी परिसर में बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं हुआ है, उसकी तार फेंसिंग करा दिया जाए तथा मुख्य गेटों पर काऊ कैचर लगाए जाएं। सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि एकल प्रयोग प्लास्टिक पर व्यापारियों के साथ कार्यक्रम तय करके अंकुश लगाया जाए तथा जो थोक विक्रेता है, उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। व्यापार मंडल के मंडल उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि यूपीटी तथा रामघाट पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। इस पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देश दिए कि जब तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होती है तब तक प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी ने कहा कि भरतकूप के व्यापारियों की समस्या है कि विद्युत नहीं रहती है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा को निर्देश दिए कि तत्काल विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक को निर्देश दिये कि भरतकूप तथा मंडी परिषद कर्वी में भारतीय स्टेट बैंक व इंडियन बैंक की शाखा खोलने की व्यवस्था करें ताकि व्यापारियों को सुविधा मिल सके। व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने मानिकपुर रेलवे ओवर ब्रिज को चालू करने की समस्या रखी जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द उसका निस्तारण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र तथा जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी से कहा कि जिन उद्यमियों को वर्ष 2019-20, 2020- 21 एवं 2021- 22 में उद्योग लगाने के लिए ऋण दिलाया गया है, उसमें देखें कि उद्योग का टर्नओवर है तथा जो उद्योग नहीं चल पा रहे हैं, उसका निरीक्षण करके अवगत कराएं ताकि उन्हें लाभ दिलाया जा सके।
इसके बाद जिलाधिकारी ने शालू सिंह, संजय कुमार हस्तशिल्प राज्य पुरस्कार एवं एमएसएमई के प्रिया मसाला के प्रोपराइटर बृजेश त्रिपाठी को मुख्यमंत्री द्वारा राज्य पुरस्कार मिलने पर बधाई दी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत शहर आर एस वर्मा, ग्रामीण केके वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक लाइन एसपी सोनकर, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार तिवारी, सहित संबंधित अधिकारी तथा व्यापार मंडल के गुलाब चंद गुप्ता, सुनील द्विवेदी, अंकित पहाड़िया, अरुण कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.