प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्कूल आने के लिए किया प्रेरित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: मानिकपुर ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत सरैया गांव के प्राथमिक विद्यालय अहिरी में एक्शन एड एसोसिएशन यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के तत्वाधान में सामूदायिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों की उपस्थिति एवं नामांकन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

नई पहल परियोजना के सहायक जिला समन्वयक लेखराज ने बताया कि शारदा सर्कुलर के अन्तर्गत 7 से 14 वर्ष आयु वाले बच्चों का चिन्हांकन, नामांकन एवं ठहराव के साथ दिव्यांग बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला समंवयक विक्रम सिंह ने शिक्षा अधिकारी कानून 2009 अधिनियम, एसएमसी के कर्तव्य एवं सामाजिक सुरक्षा पर विचार व्यक्त किए। साथ ही नामांकन एवं उपस्थिति को लेकर कहा कि ऐसे बच्चे जिनका विद्यालय में नामांकन नही किया गया है और ऐसे बच्चे जिनका पूर्व में विद्यालय में नामांकन हुआ था, किन्तु किन्ही कारणवश शिक्षा पूरी किए बिना विद्यालय छोड़ चुके हैं, ऐसे बच्चे चिन्हित किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह में पांच-पांच दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के माता-पिता से एसएमसी एवं शिक्षा प्रेरक के सहयोग से सम्पर्क किया जाए और बच्चों को स्कूल बुलाया जाए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार द्वारा सभी अभिभावकों को नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजने का संकल्प दिलाया गया।

इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष राममूरत शुक्ला, उपाध्यक्ष कमला, सूरजपाल, दीपक शुक्ला, सिपाही लाल, सहजाद अली, प्रियंका, पुष्पा, बकरीदन, आसमा, मुन्नी, साधना, रक्षा देवी, देवरतिया, अमित कुमार, मनमोहन, रमेष, षिवराम आदि मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट