उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। आगमी त्यौहार व सुरक्षा की दृष्टि से सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर एसपी सीटी डॉ संजय कुमार व प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज मियांपुर गिरीश मिश्रा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च किया इस दौरान एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें किसी तरह की असामाजिक तत्वों की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। नगर वासियों को पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया । अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए तथा सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं। सिविल लाइन तिराहे से अंबेडकर तिराहे तक भारी संख्या में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान मियांपुर चौकी इंचार्ज गिरीश मिश्रा, निरीक्षक वशिष्ठ, हेड कांस्टेबल केसरवानी, आसिफ सिद्धकी कांस्टेबल आलोक वर्मा ,बृजेश यादव देवेंद्र यादवआरक्षित सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.