उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अश्विन मास की पितृमोक्ष अमावस्या मेला एवं नवरात्रि तथा दशहरा के पर्व की तैयारी के संबंध में मंगलवार को बैठक संपन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष अश्विन मास की पितृमोक्ष अमावस्या का पर्व 25 सितंबर को पड़ रहा है। जिसका मेला 24 से 26 सितंबर तक चलेगा। जिसमें तीन से चार लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है तथा 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि एवं 4 तथा 5 अक्टूबर को नवमी, विजयदशमी के पर्व को सकुशल संपन्न कराना है। अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। जो संपूर्ण मेला क्षेत्र में अपने निर्धारित स्थलों पर तैनात रहकर मेला व्यवस्था को सकुशल संपन्न कराएंगे। उन्होंने मेला में लगाए गए मजिस्ट्रेटों से कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने-अपने तैनाती स्थलों पर उपस्थित रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी पालिका परिषद कर्वी रामअचल कुरील, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम को निर्देश दिए कि पूरे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई तथा गोवंश की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि रामघाट व परिक्रमा पथ पर साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। लाइट की व्यवस्था अच्छी रहे, जहां पर जनरेटर की आवश्यकता हो वहां पर जनरेटर भी रखवा जाएं। रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम भी लगाए जाए। रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग पर दुकानदार द्वारा किसी भी तरह का अतिक्रमण न होने पाए, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पूर्व की भांति एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाएं। उन्होंने जल संस्थान से कहा कि टैंकर आदि के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा विद्युत विभाग भी विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर ले, जहां पर तार खंभे लटके हुए हो तो ठीक करा ले तथा जो ट्रांसफार्मर मेला क्षेत्र में लगे हैं, उन्हें कवर्ड कराया जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा को निर्देश दिए कि मेला के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि पूर्व की भांति मां मंदाकिनी गंगा रामघाट में घाट की समुचित साफ-सफाई, डूबने से बचाव के लिए बैरिकेडिंग, गोताखोर, नाव आदि संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात प्रभारी भ्रमणशील रहकर यातायात संबंधी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखें। टैक्सी, टेंपो में अधिक सवारी लेकर न जाने पाए। जिससे कोई अप्रिय घटना होने पर आप लोग जिम्मेदार होंगे। बैरियर आदि की व्यवस्था कराएं। अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि मेला से पूर्व पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा ले अगर कहीं पर कोई समस्या है तो अवगत कराएं ताकि समय रहते हुए अभी संबंधित विभागों द्वारा कार्य को पूर्ण कराया जा सके। मेला के दौरान भीड़ को देखते हुए समुचित पार्किंग व्यवस्था कराई जाए ताकि मेला क्षेत्र में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। यूपीटीईटी तिराहे से तथा खोही तिराहे से कोई भी वाहन अंदर प्रवेश न होने पाए, पुलिस तथा मजिस्ट्रेट सुनिश्चित करें। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी से कहा कि रेलवे स्टेशन कर्वी एवं मानिकपुर में भीड़ अधिक होती है वहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगा करके रात्रि में भी गस्त कराया जाए। ट्रेनों में कोई भी यात्री छत पर बैठकर न जाने पाए, इसके साथ ही बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड एवं पूरे मेला क्षेत्र में भी पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ताकि मेला को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
बैठक में उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ नवदीप शुक्ला, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.