उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
सांसद आरके पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक पटल पर मान बढ़ रहा है। भारत आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में समर्थ व स्वच्छ भारत बन रहा है।
चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गों, सभी जातियों को आगे बढाने का काम किया है। उन्होंने उज्जवला, जनधन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान, पीएम आवास योजनाओं में डीबीटी लागू करके योजनागत भ्रष्टाचार को समाप्त किया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि महिलाओ को सशक्त करके उनको निर्णय प्रक्रिया में सहभागी बनाने तथा नेतृत्व करने का अवसर प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है।
जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनसंवाद करके प्रधानमंत्री मोदी समाज, राष्ट्र व संगठन को मजबूत व जागरूक कर रहे हैं।
जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय ने कहा कि स्वच्छता अभियान सिर्फ साफ-सफाई का अभियान नहीं है बल्कि यह मानसिकता बदलने का अभियान है। इस अभियान का उद्देश्य जन जन तक स्वच्छता के विचार को विस्तारित करना है। अभियान के संयोजक महेन्द्र कोटार्य और प्रेमलाल बाल्मीकि रहे।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, बाबूलाल पटेल, मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी, सह जिला मीडिया प्रभारी अर्पित जायसवाल, रामसागर चतुर्वेदी, शिवाकांत पाण्डेय, शक्ति सिंह तोमर, राजनारायण त्रिपाठी, पवन बद्री आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.