पूज्यनीय संत समनदास जी महाराज जी के जन्मोत्सव पर हरेवली में निकाली विशाल शोभायात्रा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर हरेवली में आज दिनांक 20 सितंबर मंगलवार को भारत के महान आध्यात्मिक विश्व विख्यात परम पूज्य संत सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष में ग्राम खिजरपुर से लेकर नागरपुर खड़क सैन व  हरेवली मार्केट होते हुए गुरु रविदास आश्रम हरेवली तक शोभायात्रा निकाली गई । हरेबली में अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन रजि० गद्दी शुक्रताल मुजफ्फरनगर की शाखा गुरु रविदास आश्रम ग्राम हरेवली जनपद बिजनौर में महात्मा धन्ना दास जी के कर कमलों द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हरेवली क्षेत्र के दूरदराज गांव से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे व महात्मा धन्ना दास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया व साध संगत तथा गुरु जी के प्रवचन भी सुने शोभायात्रा के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे की भी व्यवस्था की गई । शोभायात्रा में भारतीय संविधान शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की झांकी ने शोभायात्रा में चार चांद लगा दिए वह भारत माता की झांकी व संत शिरोमणि गुरु रविदास जी , मीरा जी की झांकी ने शोभायात्रा का मान बढ़ाया ।

शोभायात्रा में क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन का भी अहम योगदान रहा जिस कारण शोभायात्रा शांति पूर्वक अपने स्थान पर पहुंची महात्मा धन्ना दास जी के साथी महाराज प्रेम दास , महात्मा कुलदीप दास , महिपाल दास , प्रबंधक टीका रामदास वह विशिष्ट अतिथि गण महाराज ज्ञान दास , विजय दास बाल ब्रह्मचारी मेरठ पावली महाराज  दर्शन दास भगवानपुर आश्रम हरिद्वार व समस्त गुरु  प्रेमी जन उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर ब्यूरो चीफ रविंद्र कुमार बिजनौर