उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)(सिद्धार्थनगर)-पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित सब्सिडियरी पुलिस कैन्टीन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा कैन्टीन में उपलब्ध सामानों के उचित रख-रखाव, कैन्टीन की साफ-सफाई हेतु तथा क्रय-विक्रय का हिसाब उचित तरीके से रखने हेतु प्रभारी कैन्टीन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा प्रभारी कैन्टीन को सामान खरीदने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सामान का बिल देने व सामानों पर अंकित मूल्य लेने हेतु व समय से कैन्टीन खोलने हेतु भी निर्देशित किया गया ।
रिपोर्ट – अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर
You must be logged in to post a comment.