उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)सिद्धार्थनगर शनिवार दिनांक 15-02-2020 को जनपद सिद्धार्थनगर में जनपद के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया । दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना बांसी में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना गया । जनपद में कुल 58 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये (49 प्रार्थना-पत्र राजस्व विभाग से व शेष 09 पुलिस से सम्बन्धित) राजस्व विभाग से सम्बन्धित 49 शिकायती प्रार्थना पत्र अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित उप-जिलाधिकारी को प्रेषित किये गये । पुलिस विभाग से सम्बन्धित 09 प्रार्थना पत्रों में से 06 प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण किया गया । शेष में जांचोपरान्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को जनता की समस्याओं को सुनने एवं अविलम्ब निराकरण करने हेतु निर्देश दिया गया
रिपोर्ट – अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर
You must be logged in to post a comment.